मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास सोमवार ने जयपुर रा ठीकरिया मांय राजीविका विकास क्लस्टर लेवल फेडरेशन रो जायजो लीनो। वणा राजीविका ने ग्रामीण उद्यमिता रो एक मजबूत मॉडल बताया, जिण रे जरिये महिलावां आत्मनिर्भर बण आपरी पिछाण थापित कर री है। वणा ब्लू पॉटरी अर बगरू प्रिंट सूं जुड़ी लखपति दीदियां सूं बातचीत कर वां रा अनुभव री जाणकारी ली। मुख्य सचिव कया के महिलावां रा ये प्रेरणादायक किस्सा प्रधानमंत्री अर आला अहलकारां रे सामे पेश कर्या जावेला। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ’बायर सेलर मीट’ पहल ने बडा तबका तांई लेजाबा री आस बधायी है, जिण सूं महिलावां रा उत्पादां ने सीधे बड़ी कंपनियां सूं जोड़्यो जा सकेला। संभागीय आयुक्त पूनम राजस्थली मार्ट री तर्ज माथे स्थानीय मार्ट थापित करबा रा निर्देश दिया।