राज्य रा भरतपुर, जयपुर अर कोटा संभाग मांय आवता 5-6 दिन तांई कठे-कठे भारी बारिश व्हेवण रा आसार है। मौसम विभाग कोटा अर उदयपुर संभाग मांय आवता तीन दिन मांय कठे-कठे भारी ऊं घणी भारी बिरखा री संभावना जतायी है, हालांकि जोधपुर संभाग मांय बारिश मांय कमी आवण रा आसार है। हालांकि बीकानेर संभाग मांय कठे-कठे हल्की बारिश रो अंदाजो है। ईं बीचे, श्रीगंगानगर अर झालावाड़ मांय सोमवार ने हल्की बरसात व्ही, जदके भीलवाड़ा मांय आखा दिन सीळो बायरो बाज्यो।