निर्वाचन आयोग 12 राज्यां अर केंद्रशासित प्रदेशां मांय मतदाता सूचियां रे विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर री समय-सीमा एक सप्ताह बधा दी है। संशोधित अधिसूचना रे मुजब अबै 11 दिसंबर तांई फार्म बांट्या जा सके है। पैल्या आ समय सीमा 4 दिसंबर तांई ही । मतदाता सूची रो मसौदा अब 16 दिसम्बर ने प्रकाशित कर्यो जावेला। अंतिम मतदाता सूची आगले बरस 14 फरवरी ने प्रकाशित करी जावेली। इण बगत राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश, अंडमान अर निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश, पुद्दुचेरी, तमिलनाडु अर पश्चिम बंगाल मांय एसआईआर प्रक्रिया चल री है।