निर्वाचन आयोग अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 समेत दूजा चुनाव ने ध्यान राखता थकां सियासी पार्टियां ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-ए.आई. आधारित वीडियो काम लेवण परां करड़ा दिशा-निर्देश जारी कीना है। आयोग गलत सूचना या भ्रम पैदा करण वाळा वीडियो माथे गंभीर चिंता जताई है। प्रदेश रा मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन बतायो के प्रचार सामग्री मांय ए.आई. तकनीक या डिजिटल बदलाव रो इस्तेमाल करण री सूरत मांय वां माथे साफ तौर ऊं “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित“ मांडणो ज़रूरी व्हेला।