देश रा नवीकरणीय ऊर्जा बूता मांय उल्लेखजोग बढ़वार व्ही है। ओ साल 2014 रे मुकाबले 35 गीगावाट री तुलना मांय पांच गुणा ऊँ बत्ती बध ने 197 गीगावाट व्ही है। मोटा पन बिजली संयंत्रों ऊँ पन बिजली रे अलावा है। नवीन अर नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय बतायो के सरकार साल 2030 तांई 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ऊर्जा रो महतवशाली लगस राख्यो है। चालता साल केन्द्रीय नवीकरणीय ऊर्जा कार्यान्वयन एजेंसियां पांच दशमलव छह गीगावाट जदके राज्य एजेंसियां साढे तीन गीगावाट बिजली खरीद सारू संविदा मांगी है।