October 1, 2024 7:10 PM

printer

तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 रा तहत मंगलवार ने जयपुर मांय हितधारकां री संभाग स्तर री कार्यशाला राख्यी ज्यी।

तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 रा तहत मंगलवार ने जयपुर मांय हितधारकां री संभाग स्तर री कार्यशाला राख्यी ज्यी। कार्यशाला मांय संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता कह्यो के तम्बाकू रे कारण व्हेवण वाळी बीमारियां ऊं देश मांय हर साल लाखां लोगां री मौत घणी चिंता री बात हैं। वे कह्यो के इण ऊं बचाव सारू तम्बाकू ऊं बणी चीजां रा गलत असर रा बारा मांय जनता मांय बत्ती ऊं बत्ती जाग जगावणी व्हेला। कार्यशाला मांय जयपुर जोन रा संयुक्त निदेशक डॉ. नरोत्तम शर्मा  “तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन“ 2.0 रा तहत नौजवानां ने तम्बाकू काम लेवण रा गलत असर रा बारा मांय जाणकारी दी ।

सबसे अधिक पढ़ा गया
सभी देखें arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिली।