केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव शुक्रवारने सिरोही ज़िला रा माउंट आबू मांय माइंड-बॉडी मेडिसिन राष्ट्रीय सम्मेलन रो उद्घाटन कीनो। ब्रह्माकुमारीज संस्थान मांय राख्या जा रह्या चार दिन रा ईं सम्मेलन रा उद्घाटन सत्र मांय श्री जाधव कह्यो के मौजूदा बगत तनाव ऊं भर्यो है, ऐड़ा हालात मांय आहार अर दिनचर्या ने संतुलित कर र योग अपना र जल्द स्वास्थ्य लाभ कर्यो जा सके है। श्री जाधव खबरनवीसां सागे बातचीत करता थका कह्यो के दुनिया मांय शांति सारू संस्थान री कोशिशां री सराहवणा कीनी। वे कह्यो के आध्यात्म ऊं जुड़ र केई भांत री लत ऊं बच्यो जा सके है।