उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सोमवार ने जयपुर मांय भारतीय राजमार्ग अभियंता अकादमी, नोएडा कानी ऊं सार्वजनिक निर्माण महकमा रा अभियंतावां खातर राख्या ’रोड़ सेफ्टी ऑडिट’ प्रशिक्षण कार्यक्रम री सरूआत करी। पंद्रह दिनां तांई चालबा वाळा इण कार्यक्रम मांय महकमा रा अहलकारां ने सड़क सुरक्षा सूं जुड़्या न्यारा-न्यारा पहलुआं रो प्रशिक्षण दियो जावेला। कार्यक्रम ने संबोधित करता थकां उपमुख्यमंत्री कया के सड़क सुरक्षा संवेदनशील अर महताऊं विषय है।