मुख्य समाचार:-
- निर्वाचन आयोग आज दोपहर लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और कर्नाटक में जनसभाएं करेंगे।
- रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के 25 डोर्नियर विमानों के उन्नयन के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ लगभग तीन हजार करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
- लक्ष्य सेन बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंचे।
- महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली में रोमांचक एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस को पांच रन से हराया; कल खिताबी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से।
—
निर्वाचन आयोग आज दोपहर लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव तिथियों की घोषणा की जाएगी। लोकसभा चुनाव के साथ कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम भी घोषित किया जाएगा। एक रिपोर्ट..
वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल इस वर्ष 16 जून को समाप्त हो रहा है। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और चुनाव अप्रैल और मई में सात चरणों में संपन्न हुए थे। पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने देश की 543 संसदीय सीटों में से 303 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की थी। इस बार पार्टी का लक्ष्य 370 सीटें जीतने का है। अब तक भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 267 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 82 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं। वाम दल, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और कुछ अन्य दलों ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। समाचार कक्ष से सकलेन अख़तर।
—
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तेलंगाना और कर्नाटक में जनसभाएं करेंगे। श्री मोदी आज तेलंगाना के नगरकुर्नूल में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। एक अन्य कार्यक्रम में श्री मोदी सोमवार को जगत्यिाल में एक और रैली को भी संबोधित करेंगे।
—
प्रधानमंत्री आज दोपहर बाद उत्तरी कर्नाटक के कलबुर्गी में एन.वी. खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बी.वाई. विजयेंद्र, विपक्ष के नेता आर. अशोक, बीदर के सांसद भगवंत खूबा, कलबुर्गी सांसद उमेश जाधव और बीदर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के विधायक भी मौजूद रहेंगे। पुलिस ने कलबुर्गी आने-जाने के सभी मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
—
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों के नाम एक पत्र लिखकर उनसे विकसित भारत को कार्यरूप देने के लिए राय मांगी है। उन्होंने कहा है कि पिछले 10 वर्षों के दौरान देश ने ऊंची छलांगें लगाई हैं और जबरदस्त आर्थिक प्रगति देखी है। श्री मोदी ने कहा कि देश परंपरा और आधुनिकता दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है और भारत की समृद्ध राष्ट्रीय और सांस्कृतिक धरोहर पर बल दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर देशवासी को गर्व है कि भारत अपनी समृद्ध संस्कृति के साथ आगे बढ़ रहा है।
श्री मोदी ने कहा कि कई योजनाओं और पहलों ने देश की तस्वीर बदल दी है। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, मातृ वंदन योजना, जीएसटी को लागू करना, अनुच्छेद 370 को हटाना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम और नए संसद भवन का उद्घाटन शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बदलाव इसलिए संभव हुआ है कि जनता ने उनमें विश्वास व्यक्त किया है।
श्री मोदी ने देशवासियो से विकसित भारत बनाने के संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए समर्थन देने की अपील की है ताकि देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके।
—
रक्षा मंत्रालय ने कल नई दिल्ली में भारतीय नौसेना के 25 डोर्नियर विमानों के मिड लाइफ अपग्रेड-एमएलयू के लिए हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ दो हजार आठ सौ नब्बे करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं। अपग्रेड से समुद्री और तटीय निगरानी, इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस और समुद्री डोमेन जागरूकता के विकास में वृद्धि होगी।
मिड लाइफ अपग्रेड से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे और रक्षा क्षेत्र में “आत्मनिर्भरता” को बढावा मिलेगा।
—
केन्द्र सरकार ने देश में ई-वाहनों के निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए ई-वाहन नीति तैयार की है। इससे कच्चे तेल के आयात, व्यापार घाटे और वायु प्रदूषण को कम करने में भी सहायता मिलेगी।
इस नीति के अंतर्गत कंपनियों के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा चार हजार 150 करोड रुपये रखी गई है। कंपनियों के पास विनिर्माण केंद्र तैयार करने और ई-वाहन का व्यावसायिक उत्पादन करने के लिए तीन वर्ष का समय होगा। योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष आठ हजार से ज्यादा ई-वाहनों का आयात करने की अनुमति नहीं होगी।
—
जम्मू-कश्मीर में उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा की अगुवाई वाली प्रशासनिक परिषद ने वर्ष 2005 की जम्मू-कश्मीर आरक्षण नियमावली में संशोधन को मंज़ूरी दे दी है। प्रशासनिक परिषद ने प्रदेश की चार नई जनजातियों-पहाड़ी, पड्डारी, कोली और गड्डा ब्राह्मण को 10 प्रतिशत आरक्षण को भी मंज़ूरी दी है। इस प्रकार, प्रदेश में अनुसूचित जनजातियों के लिए कुल आरक्षण बढ़कर 20 प्रतिशत हो गया है। परिषद ने अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में 15 जातियों को जोड़ने को भी अनुमोदित कर दिया है। अब ओबीसी के लिए आरक्षण बढ़ाकर आठ प्रतिशत कर दिया गया है।
—
जम्मू-कश्मीर में, विस्थापित कश्मीरी पंडित संगठनों के कई प्रतिनिधियों ने कल उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने अपने समुदाय के कल्याण के लिए कई मुद्दों की जानकारी उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा को दी। कश्मीरी पंडित समुदाय के युवाओं में खेल को बढावा देने के लिए ललितादित्य खेल संगठन के सदस्यों ने श्री सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया।
—
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 भारत का आंतरिक मामला है। यह भारत की समावेशी परंपराओं और मानवाधिकारों के प्रति दीर्घकालिक प्रतिबद्धता दर्शाता है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि यह अधिनियम अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को सुरक्षित आश्रय प्रदान करता है।
—
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज से हैदराबाद के दो दिन के दौरे पर जा रहे हैं। श्री धनखड़ अपनी यात्रा के दौरान आज हैदराबाद के कान्हा शांति वनम में ‘वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव’ के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
—
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के उज्जैन के लिए एक सौ 88 करोड़ 95 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस धनराशि का उपयोग उज्जैन जंक्शन रेलवे स्टेशन और महाकालेश्वर मंदिर के बीच मौजूदा रोपवे के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए किया जाएगा।
प्रस्तावित रोपवे विशेष रूप से श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ के दौरान आवाजाही में मदद करेगा और यात्रा के समय को 7 मिनट तक कम कर देगा। रोपवे का फायदा प्रतिदिन करीब 64 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होने के साथ– साथ परिवहन का पर्यावरण–अनुकूल माध्यम भी तैयार होगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसके लिए श्री गडकरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री महाकाल के भक्तों की सुविधा के साथ–साथ यह उज्जैन के विकास को गति देने वाला सराहनीय निर्णय है। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
—
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने गज़ा के दक्षिणी शहर रफा में हमले की मंजूरी दे दी है। रफ़ा में कई विस्थापित लोग रह रहे हैं। श्री नेतन्याहू का यह फैसला हमास द्वारा गज़ा में संघर्ष- विराम के लिए मध्यस्थों और अमरीका को दिए गए प्रस्ताव के बाद आया है। हमास ने फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले इस्राइली बंधकों को रिहा करने का प्रस्ताव दिया था। इनमें से एक सौ कैदियों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है। श्री नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि हमास का संघर्ष-विराम प्रस्ताव अवास्तविक मांगों पर आधारित है। हालांकि, श्री नेतन्याहू ने बंधकों की रिहाई को लेकर संभावित समझौते पर बातचीत के लिए अपना शिष्टमंडल कतर भेजा है जिससे संघर्ष-विराम की उम्मीदें जगी है।
—
संदेशखाली की पांच महिलाओं सहित हिंसा के शिकार 11 पीड़ितों ने कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय की सुरक्षा के लिए उनसे हस्तक्षेप की मांग की। सेंटर फॉर एससी/एसटी सपोर्ट एंड रिसर्च के निदेशक डॉ. पार्थ बिस्वास ने बताया कि पीड़ितों ने राष्ट्रपति मुर्मू को एक ज्ञापन सौंपा।
—
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि सुधार, प्रदर्शन, परिवर्तन और सूचना से भारत विकसित देश बनेगा। मुंबई में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में विकसित भारत एंबेसडर्स मीट को संबोधित करते हुए श्रीमति ईरानी ने कहा कि देश में सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। श्रीमती ईरानी ने भारत को दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनने में मदद करने के लिए ढांचागत विकास, डिजिटलीकरण, अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार और सरकार की तमाम अन्य उपलब्धियों पर जोर दिया।
—
तेलंगाना राज्य सरकार ने सरकारी शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं की जांच और समाधान के लिए सरकार को सलाह देने के लिए तीन सदस्यों की एक समिति का गठन किया है। समिति की अध्यक्षता राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष जी.चिन्ना रेड्डी करेंगे।
—
महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रन से हरा दिया। रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा।
—
बैडमिंटन में, भारत के नंबर एक खिलाड़ी लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गए। विश्व की 18वीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन ने 10वीं वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली ज़ी जिया को हराया। आज लक्ष्य सेन का मुकाबला नौंवी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी बर्मिंघम में होगा। ये मुकाबला दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होगा।
—
ये समाचार हमारी वेबसाइट news on air.gov.in/hindi पर भी उपलब्ध हैं
—
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं – अलका सिंह।
- 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की आज होने वाली घोषणा सभी समाचार पत्रों के मुख्य पृष्ठ पर है। आई चुनावी बेला शीर्षक से हरि भूमि लिखता है – आज दोपहर तीन बजे चुनाव तारीखों का एलान। दिल्ली में चुनाव आयोग करेगा प्रेस कान्फ्रेंस। आचार संहिता भी लागू होगी। राजस्थान पत्रिका के शब्द हैं – आम चुनाव की आज बजेगी डुगडुगी, भाजपा हैट्रिक के लिए तैयार, कांग्रेस वापसी को बेकरार। लोकसभा के साथ चार राज्यों में भी होंगे चुनाव। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनीलॉंड्रिंग मामले में भारत राष्ट्र समिति की एम.एल.सी. के. कविता की गिरफ्तारी दैनिक जागरण सहित कई अखबारों में है। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की पुत्री को सुप्रीम कोर्ट की रोक हटने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने किया गिरफ्तार। अमर उजाला ने लिखा है – दिल्ली में होगी पूछताछ, मामले में गिरफ्तार होने वाली पहली नेता।
- चुनावी बांड के ब्यौरे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के कडे रुख पर भी अखबारों की नजर है। चुनावी बांड की विशिष्ट संख्या की पूरी जानकारी नहीं देने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज। हिन्दुस्तान ने लिखा है – भारतीय स्टेट बैंक को यूनिक नम्बरों का खुलासा करने का दिया आदेश। वहीं, जनसत्ता का कहना है – क्षेत्रीय दलों को चुनावी बांड से मिले पांच हजार दो सौ 21 करोड रुपये।
- नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अमरीका के बयान पर विदेश मंत्रालय का कडा रुख, नवभारत टाइम्स में है। सीएए पर अमरीका को दो-टूक, जिन्हें इतिहास न पता हो, वे हमें भाषण न दें, यह भारत का आंतरिक मामला।
—
अब अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर –
- निर्वाचन आयोग आज दोपहर बाद लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और कर्नाटक में जनसभाएं करेंगे।
- रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के 25 डोर्नियर विमानों के उन्नयन के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ लगभग तीन हजार करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
- लक्ष्य सेन बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंचे।
- महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली में रोमांचक एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस को पांच रन से हराया; कल खिताबी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से।
—