Download
Mobile App

android apple
signal

April 4, 2024 9:02 AM

printer

Aaj savere

औंस की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं, ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं।
आइए ..और हो जाइए आप भी इनमें शामिल, एक प्‍यारी-सी सुबह आपको जगा रही है।
सुप्रभात, नमस्कार, गुड मॉर्निंग बृहस्‍पतिवार के एक नए दिन की एक नयी सुबह में ये है समाचार मैगज़ीन प्रोग्राम आज सवेरे जिसमें होते हैं राष्ट्रीय-अंतरराष्‍ट्रीय एवं मेट्रो समाचार, मौसम का हाल, इतिहास के कुछ रोचक पन्ने और समाज के कुछ विशेष महानुभावों की पुण्यतिथि,जयंती या जन्मदिन के बारे में जानकारी!

 

Very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network.  

<><><>

मुख्य समाचार:-

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मुम्‍बई के दौरे पर रहेंगी। वे वहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे में कैंसर के लिए भारत की पहली घरेलू जीन थेरेपी का शुभारंभ करेंगी।

………………………..

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल देहरादून और मसूरी जायेंगे। एक दिवसीय दौरे के दौरान श्री धनखड़, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में आई ए एस-2023 बैच के पहले चरण के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। अपनी यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति अकादमी के संकाय सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे।

<><><>

National Security Advisor Ajit Doval has called for shunning double standards in combating the menace of terrorism. He said, perpetrators of terrorism should be effectively and expeditiously dealt with including those involved in cross-border terrorist activities. Mr Doval was addressing a security conclave of Shanghai Cooperation Organisation (SCO) in Astana, Kazakhstan yesterday. He underlined the need for holding accountable the sponsors, financiers and facilitators of terrorist activities. Mr Doval also raised the issue of the continued threat posed by various terror groups in the SCO region, including those designated by the UN Security Council such as Lashkar-e-Taiba, Jaish-e-Muhammad, Al Qaeda and its affiliates and ISIS. The National Security Advisor strongly condemned the barbaric terrorist attack at Crocus City Hall in Moscow on March 22 and expressed condolences to the families who have lost their loved ones.  

<><><>

लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। इस चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता जनसभाएं और रोड-शो कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज जमुई से बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रचार की औपचारिक शुरूआत करेंगे। श्री मोदी जमुई जिले के खैरा ब्‍लॉक के बल्‍लोपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। एनडीए के बीच सीटों के बटवारे की घोषणा के बाद बिहार में प्रधानमंत्री की यह पहली राजनीतिक सभा होगी। जनता दल युनाइटेड अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार, भाजपा, लोकजनशक्ति पार्टी- रामविलास, पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम माझी के हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्‍व वाले राष्‍ट्रीय लोक मोर्चा के नेता भी रैली में शामिल होंगे। चिराग पासवान के नेतृत्‍व में लोकजनशक्ति पार्टी- रामविलास तीसरी बार जमुई से चुनाव लड रही है। चिराग पासवान ने अपने जीजा को मैदान में उतारा है जो 2014 और 2019 में भी इसी सीट से चुनाव लडे थे। जमुई के साथ गया, औरंगाबाद और नवादा लोकसभा क्षेत्र में आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इससे पहले कल श्री मोदी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्‍साह देखकर विपक्षी नेता हतोत्‍साहित हो गये हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सभी पुराने मतदान का रिकॉर्ड तोड़ने के संकल्प के साथ काम करने का आह्वान किया।  नमो ऐप के माध्‍यम से एक डिजिटल रैली में श्री मोदी ने कहा कि एक मतदान केंद्र कार्यकर्ता को भाजपा का ‘चेहरा’ होने के कारण अपने आसपास के विकास के बारे में जागरूक रहना चाहिए।

 <><><>

The Government has declared false and misleading media reports claiming significant hike in prices of medicines. The Union Health Ministry said, these reports claim that more than 500 medicines will be affected by the increase in price. The Ministry said that such reports are totally false, misleading and malicious. It added, National Pharmaceutical Pricing Authority (NPPA) under the Department of Pharmaceuticals annually revises the ceiling prices of scheduled medicines on the basis of Wholesale Price Index. The Ministry said, there will be no change in prevailing ceiling prices for 782 medicines while 54 medicines will have a minuscule increase of one paisa.

<><><>

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। इस चरण में बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के साथ 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के एक हिस्से में पहले चरण में मतदान होगा। केरल की बीस, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की आठ-आठ, मध्य प्रदेश की सात, असम और बिहार की पांच-पांच, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की तीन-तीन सीटों पर इस चरण में वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में भी इस चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नामांकन की जांच कल होगी। जम्मू-कश्मीर में छह अप्रैल को पर्चों की जांच होगी।

<><><>

  The Mumbai police arrested nine Somali pirates yesterday who were forced to surrender by the Indian Navy recently for allegedly hijacking an Iranian fishing vessel FV Al-Kambar. The foreign nationals were brought to Mumbai yesterday and were handed over to the police.
Last Friday, after Navy officials received information about a potential piracy incident, INS Sumedha and INS Trishul were deployed in the Arabian Sea. After intense coercive tactical measures, the pirates on board hijacked FV were forced to surrender.

<><><>

Chief of Royal Australian Navy Vice Admiral Mark Hammond and Indian Navy Chief Admiral R Hari Kumar held discussions in New Delhi yesterday on strengthening bilateral maritime cooperation, including increased operational engagements, training exchanges.  During his five-day visit, Mark Hammond will visit the Indian Navy’s Southern Naval Command at Kochi and Western Naval Command at Mumbai.  

<><><>

मौसम विभाग ने पूर्वी और प्रायद्वीप क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक लू चलने का अनुमान लगाया है। उत्‍तरी कर्नाटक, ओडिसा, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, झारखंड, तेलंगाना, और आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्रों में लू की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ सकता है। पूर्वोत्‍तर क्षेत्रों में रविवार तक भारी बारिश और आंधी तूफान की आशंका है। अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और‍ त्रिपुरा में हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है। वहीं अरूणाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।

<><><>

In Table Tennis, the WTT Feeder Varazdin 2024 event is set to begin in Croatia today. The competition will feature prominent Indian players such as Sathiyan Gnanasekaran and Manika Batra, among others.

Along with Sathiyan, Payas Jain, Harmeet Desai and Snehit Suravajjula will compete in the round of 64 of the Men’s singles event, while in women’s singles, Reeth Tennison and Yashaswini Ghorpade will represent India in the round of 64.

In Mixed Doubles, star duo of Manika Batra and Sathiyan Gnanasekaran will mark their presence in the Pre-quarters, while in Men’s Doubles, the pair of Payas Jain and Harmeet Desai will participate in the round of 16.

<><><>

आईपीएल क्रिकेट में आज गुजरात टाइटंस का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। यह मैच अहमदाबाद में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इससे पहले कल कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 106 रन से हरा दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 272 रन बनाए जवाब में दिल्‍ली की टीम 17 ओवर दो गेंद में 166 रन पर ही सिमट गई। कोलकाता के लिए सुनील नरेन 85 और अंगकृष रघुवंशी ने 54 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-‍तीन और मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लिए। दिल्‍ली के लिए रिषभ पंत ने 55 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 54 रन बनाए।

<><><> 

METRO NEWS :-
चेन्नई, बैंगलूरू और हैदराबाद के समाचारों की जानकारी


According to a study conducted by IIT Madras, the quantity of polyfluoro alkyl substances in municipal waterways is almost 10,000 times higher than the safety levels recommended by the American Environmental Protection Agency. They were discovered in the treated lake water, Adyar River, Buckingham Canal, Perungudi dumpyard groundwater, and Chembarambakkam lake.The chemicals are termed as forever chemicals because they accumulate in the environment without breaking down or degrading . Non-stick cookware,food packaging , aqueous film forming foam, water proof materials like rain coats and cosmetics expel these chemicals via sewage and solid waste , polluting ground and surface water and finally finding their way into treated drinking water.

<><><>

The Maratha Light Infantry Regimental Centre in Belagavi conducted a lecture session for the youth yesterday with an objective of igniting the spirit of patriotism and educating them on the role of the army in guarding the frontiers. The lecture by army officers also provided details on job opportunities in the Indian Army. It shed light on diverse career paths available with the Indian army from combat roles to technical positions. It emphasised that being in uniform is a way of life that moulds the individual into a strong, disciplined and committed citizen

<><><>

Union minister for Information and Broadcasting and senior BJP leader Anurag Singh Thakur is visiting Bengaluru today. He will accompany Bangalore South constituency BJP candidate Tejasvi Surya while filing his nomination today. Tejasvi Surya is the sitting MP from this constituency and contesting from the seat for the second time. Former Chief Minister B S Yediyurappa and other BJP leaders will also be present during the filing of nomination by Tejasvi Surya.  

<><><>

The State government  appointed senior IAS officers as special officers to monitor the water crisis situation in the State and to mitigate the crisis to ensure adequate supply of drinking water in all urban and rural households on a daily basis. Chief Secretary  Santhi Kumari issued orders to this effect. The special officers were instructed to visit the assigned districts immediately and focus on addressing the drinking water needs in the districts, in coordination with the district collectors and State-level departments. They were also instructed not to seek leave during this period.

<><><>

राजधानी दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता के समाचारों पर:-

दिल्ली मेट्रो रेल निगम- डीएमआरसी ने कल दिल्ली मेट्रो की पीली लाइन में छतरपुर और सुल्तानपुर के बीच लगाए गए गति प्रतिबंध को 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक संशोधित कर दिया है। डीएमआरसी ने अपने पहले के लिए हुए निर्णय में बदलाव किया जिसके तहत उन्होंने छतरपुर और सुल्तानपुर के बीच 20 किमी प्रति घंटे की अस्थायी गति प्रतिबंध लगाया था। उन्होंने यह निर्णय चौथे चरण के एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के सुरंग के निर्माण कार्य के कारण लिया है। दिल्ली मेट्रो ने बताया की यह संशोधन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया है। इसके अंतर्गत मेट्रो प्रणाली के अंदर आवश्यक घोषणाएं की जा रही हैं। उन्होंने बताया की इसके अतिरिक्त ट्रेनों की आवाजाही को तदनुसार नियंत्रित किया जा रहा है।

<><><>

सीमा सुरक्षा बल ने नई दिल्‍ली में अश्विनी बीएसएफ अधिकारी संस्थान में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया है। यह प्रदर्शनी कल तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी। यह प्रतिदिन 11 बजे से शुरू होगी, शाम 6 बजे से संगीत समारोह का आयोजन भी किया जाएगा  इस प्रदर्शनी में 115 से अधिक बीएसएफ कर्मी और उनके परिवार के लोग इस संसथान में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शनी में विविध प्रकार की कलात्मक अभिव्यक्तियां प्रदर्शित की गई, इनमें जीवंत चित्र और जटिल नक्काशीदार लकड़ी की मूर्तियों के अलावा पत्थर की मूर्तियों से लेकर नाजुक मिट्टी और बांस की कला भी यह प्रदर्शित किया जा रहा है। हालांकि प्रदर्शनी का मुख्या आकर्षण इन कलाओं के पीछे की कहानियों में निहित है। हरियाणा के दिवंगत बीएसएफ कांस्टेबल की बेटी दीपा धीमा ने अपनी कलाकृति के माध्यम से एक मार्मिक संदेश साझा किया जो हमें हमारे देश की सुरक्षा के लिए किए गए बलिदानों की याद दिलाता है।

<><><>

मुंबई पुलिस ने कल नौ सोमाली समुद्री लुटेरों को गिरफ्तार किया, जिन्हें हाल ही में भारतीय नौसेना द्वारा ईरानी मछली पकड़ने वाले जहाज एफवी अल-कंबर का अपहरण करने के आरोप में आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया गया था । विदेशी नागरिकों को कल सुबह मुंबई लाया गया और पुलिस को सौंप दिया गया। नौसेना अधिकारियों को संभावित समुद्री डकैती की घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद, INS सुमेधा और INS त्रिशूल को अरब सागर में तैनात किया गया। SOP के अनुसार 12 घंटे से अधिक समय तक गहन दबावपूर्ण सामरिक उपायों के बाद, अपहृत जहाज एफवी पर सवार समुद्री लुटेरों को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

<><><>

6 अप्रैल को कोलकाता में लोकसभा के आम चुनाव के संबंध में सुरक्षा बल तैनाती बैठक आयोजित की जाएगी। पश्चिम बंगाल में 19 अप्रैल को मतदान होगा। पहले चरण में कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी को कवर किया जाएगा। कल विशेष महापर्यवेक्षक श्री आलोक सिन्हा कोलकाता आए। केंद्रीय बल पहले ही राज्य में आ चुके हैं और रूट मार्च कर रहे हैं। राज्य बल तैनाती समिति का गठन किया गया है। समिति में पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब, राज्य पुलिस के एडीजी और राज्य नोडल अधिकारी आनंद कुमार और आईजी सीआरपीएफ, पश्चिम बंगाल सेक्टर और राज्य सीएपीएफ समन्वयक बीके शर्मा शामिल हैं।

————–

अब बात मौसम की:-

तो सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम। दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे! न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है!  

मुम्बई में मौसम साफ़ रहेगा! न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है!  

कोलकाता में भी मौसम साफ़ रहेगा! न्यूनतम तापमान 28डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है!  
 
Chennai is expected to have partly cloudy sky. The minimum temperature is 26 degrees Celsius and maximum will be around 38 degrees.

Bengaluru is expected to have Partly cloudy sky. The minimum temperature is 23 degrees Celsius and maximum will be around 38 degrees.

Hyderabad is expected to have partly cloudy sky. The temperature will hover between a minimum of 25 degrees and a maximum of 39 degrees Celsius.

<><><>

अब पलटते हैं इतिहास के पन्नों को और जानते हैं कि इतिहास में आज के दिन क्याक्या हुआ।


4
अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1858 – Rani Laxmibai fled to Gwalior through Kalpi after giving a solid blow to British troops.

1898 -The first show of imported films was arranged by them Hiralal Sen and his brother Motilal Sen at Classic Theatre on April 4, after which they formed ‘The Royal Bioscope Co.

1905-कांगड़ा घाटी में आए भूकंप में 20,000 लोगों की जाने गईं थी।

1947 – San Francisco’s Henry Grady chosen the first U.S. ambassador to India.

1951 – West Germany establishes full diplomatic relations with India.

1984 – Squadron Leader Rakesh Sharma was the first Indian Astronaut to go in space from Baikanaur aboard Soviet Space Craft ‘Soyuz 11’ and revolved around the earth.

1949 – उत्तरी अटलांटिक सैन्य संगठन (NATO) की स्थापना हुई जो शीतयुद्ध के शुरुआती दौर का नतीजा थी।

1979- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को फ़ाँसी।

1994- तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा द्वारा तिब्बती बालक उग्येन थिनली दोरजी की नये कर्मापा के रूप में घोषणा।

2001- चीन का अमेरिका के विमान व चालक दल को लौटाने से इन्कार।

2004- भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर माओवादियों ने 18 भारतीय तेल टैंकरों में आग लगाई।
2006- ईराक के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन पर नये आरोप लगे।

<><><>

कुछ प्रमुख व्यक्तियों की पुण्यतिथियों और जयंतियों के बारे में जानकारी देने का।


पुण्यतिथियां:-

गंगाधर मेहरे (अंग्रेज़ी: Gangadhara Meher, जन्म- 9 अगस्त, 1862; मृत्यु- 4 अप्रैल, 1924) उड़िया भाषा के प्रसिद्ध कवि थे। गंगाधर मेहरे का जन्म एक निर्धन जुलाहा परिवार में हुआ था। इन्होंने कपड़े बनाते बनाते कविता करना सीखा। इनके अनेक काव्य ग्रंथों में ‘प्रणय वल्लरी’ और ‘तपस्विनी’ सर्वाधिक प्रसिद्ध हैं। इन्हें उड़िया भाषा का कालिदास कहा जाता है। गंगाधर मेहरे का 4 अप्रैल, 1924 ई. को देहांत हो गया।

<><><>

Pandit Makhanlal Chaturvedi (4 April 1889 – 30 January 1968), also called Pandit ji, was an Indian poet, writer, essayist, playwright and a journalist who is particularly remembered for his participation in India’s national struggle for independence and his contribution to Chhayavaad, the Neo-romanticism movement of Hindi literature. He was awarded the first Sahitya Akademi Award in Hindi for his work Him Tarangini in 1955. The Government of India awarded him the civilian honour of the Padma Bhushan in 1963.

चाह नहीं मैं सुरबाला के,गहनों में गूँथा जाऊँ,चाह नहीं, प्रेमी-माला में, बिंध प्यारी को ललचाऊँ
चाह नहीं, सम्राटों के शव, पर हे हरि, डाला जाऊँ,चाह नहीं, देवों के सिर पर,चढ़ू भाग्य पर इठलाऊँ
मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक,मातृभूमि पर शीश चढ़ाने,जिस पथ जावें वीर अनेक

<><><>

Maya Angelou (/ˈændʒəloʊ/ ⓘ AN-jə-loh; born Marguerite Annie Johnson; April 4, 1928 – May 28, 2014) was an American memoirist, poet, and civil rights activist. She published seven autobiographies, three books of essays, several books of poetry, and is credited with a list of plays, movies, and television shows spanning over 50 years. She received dozens of awards and more than 50 honorary degrees POEMStill I RiseBY MAYA ANGELOUYou may write me down in history
With your bitter, twisted lies,
You may trod me in the very dirt
But still, like dust, I’ll rise.
Does my sassiness upset you?
Why are you beset with gloom?
’Cause I walk like I’ve got oil wells
Pumping in my living room.
Just like moons and like suns,
With the certainty of tides,
Just like hopes springing high,
Still I’ll rise.
Did you want to see me broken?
Bowed head and lowered eyes?
Shoulders falling down like teardrops,
Weakened by my soulful cries?
Does my haughtiness offend you?
Don’t you take it awful hard
’Cause I laugh like I’ve got gold mines
Diggin’ in my own backyard.
You may shoot me with your words,
You may cut me with your eyes,
You may kill me with your hatefulness,
But still, like air, I’ll rise.

<><><>

सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायनअज्ञेय‘ (अंग्रेज़ी: Sachchidananda Hirananda Vatsyayan ‘Agyeya’, जन्म: 7 मार्च, 1911 कुशीनगर; मृत्यु: 4 अप्रैल, 1987 नई दिल्ली) हिन्दी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार थे। अज्ञेय को प्रतिभासम्पन्न कवि, शैलीकार, कथा साहित्य को एक महत्त्वपूर्ण मोड़ देने वाले कथाकार, ललित-निबन्धकार, सम्पादक और सफल अध्यापक के रूप में जाना जाता है। इनके द्वारा लिखी गयीं मुख्य रचनाओं में शामिल हैं -‘आँगन के पार द्वार’, ‘कितनी नावों में कितनी बार’, ‘क्योंकि मैं उसे जानता हूँ’, ‘एक जीवनी’ आदि। अज्ञेय को भारत में भारतीय पुरस्कार, अंतर्राष्ट्रीय ‘गोल्डन रीथ’ पुरस्कार आदि के अतिरिक्त साहित्य अकादमी पुरस्कार (1964) ज्ञानपीठ पुरस्कार (1978) से सम्मानित किया गया था।

<><><>

  हंसा मेहता (अंग्रेज़ी: Hansa Mehta, जन्म: 3 जुलाई, 1897; मृत्य: 4 अप्रॅल, 1995) एक समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद के रूप में भारत में काफ़ी प्रसिद्ध रही हैं। इनके पिता मनुभाई मेहता बड़ौदा और बीकानेर रियासतों के दीवान थे। हंसा मेहता का विवाह देश के प्रमुख चिकित्सकों में से एक तथा गाँधीजी के निकट सहयोगी जीवराज मेहता जी के साथ हुआ था। भारत के संविधान को मूल रूप देने वाली समिति में 15 महिलाएं भी शामिल थीं। इन्होंने संविधान के साथ भारतीय समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हंसा मेहता इन्हीं में से एक थीं। महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयत्नशील हंसा मेहता ने जेनेवा के ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन’ में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

<><><>

Sukhen Das (28 July 1938 – 4 April 2004) was an Indian actor,director, screenwriter and story writer of Bengali cinema.

 Das was born as Sukhendranath Das in Kolkata. He spent parts of his childhood in an orphanage i.e The Ramkrishna Society-Anath Bhandar. He did not finish his education because of financial problems.[3] Later he fled the orphanage and took shelter in a doctor’s chamber. During this time he roamed around near film studios, and he was spotted by director Debnarayan Gupta who gave him a role as a child actor (Master Sukhen) in the movie Dasiputra (1949)
Das acted in many commercially successful movies[5][10] including Pratishodh (1981)[11] and Maa Ek Mandir (1988).[11] His roles in the movies Lalu Bhulu (1959), Dhonyi Meye (1971), Rajnandini (1980) and Dadamoni (1984) earned him critical acclaim. He also directed a large number of movies, including Milan Tithi, Sayani,[12] Maan Abhiman (1978)[13] and Singhaduar (1978), and wrote scripts for a number of others.[4] His play 15th July was translated into Hindi. He acted in a large number of jatras as well.

<><><>

पल्लवी जोशी (अंग्रेज़ी: Pallavi Joshi, जन्म- 4 अप्रॅल, 1969, मुम्बई, महाराष्ट्र) भारतीय फ़िल्म तथा टेलीविजन अभिनेत्रीहैं। उन्हें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में ‘स्पेशल जूरी अवार्ड’ से भी सम्मानित किया गया है। पल्लवी जोशी ने कम उम्र में ही स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में ‘बदला’ और ‘आदमी सड़क का’ जैसी फ़िल्मों में अभिनय किया। उसके बाद बॉलीवुड में कई फिल्‍में की और बॉलीवुड में नाम कमाया। पल्लवी जोशी को फ़िल्म ‘द ताशकन्‍द फाइल्‍स’ के लिए बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस का 67वां राष्ट्रिय फ़िल्म पुरस्कार मिला है।

<><><>

पद्मश्री ख़लील धनतेजवि (अंग्रेज़ी: Khalil Dhantejvi, जन्म- 12 दिसम्बर, 1938; मृत्यु- 4 अप्रॅल, 2021) गुजरात के प्रसिद्ध कवि ग़ज़लकार थे। उनका नाम उनके अभिभावकों ने ‘ख़लील इस्माइल’ रखा था, लेकिन वडोदरा के धनतेज गांव से होने की वजह से उन्होंने अपने नाम में ‘धनतेजवी’ उपनाम जोड़ लिया था। कविता और ग़ज़ल लिखने के लिए विख्यात धनतेजवी को लोग मुशायरों में खूब पसंद करते थे। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में की थी। ख़लील धनतेजवी शुरुआत में अपने दिमाग में ही गज़लें रखते हुए अपने दोस्तों को ग़ज़ल के पाठ पढ़ाते थे। याद रखने की उनकी यह शक्ति बुढ़ापे में भी मुशायरों में बनी रही। ख़लील धनतेजवी साहित्य के साथ-साथ पत्रकारिता, प्रिंटिंग प्रेस और फिल्म उद्योग से भी जुड़े थे। उन्हें वर्ष 2004 में कलापी और 2013 में वली गुजराती गजल पुरस्कार मिला था। वर्ष 2019 में नरसिंह मेहता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। ख़लील धनतेजवी के पहले गजल संग्रह में 100 से अधिक ग़ज़ल थीं। उनकी ग़ज़ल को जगजीत सिंह ने भी गया।

<<><><>

शशिकला (अंग्रेज़ी: Shashikala, जन्म- 3 अगस्त, 1933, शोलापुर, महाराष्ट्र; मृत्यु- 4 अप्रॅल, 2021, मुम्बई) का नाम भारतीय हिन्दी सिनेमा की प्रसिद्ध खलनायिकाओं में से एक के रूप में लिया जाता है। हिंदी सिनेमा की ग्लैमरस खलनायिकाओं का ज़िक़्र होते ही ज़हन में उभरने वाला पहला नाम शशिकला का था। सन 1960 के दशक के हिंदी सिनेमा में अपनी एक ख़ास जगह बनाने वाली ख़ूबसूरत, चुलबुली और खलनायिका शशिकला को उस दौर के दर्शक आज भी भूले नहीं हैं। शशिकला न सिर्फ़ एक उम्दा अभिनेत्री थीं, बल्कि मौक़ा मिलने पर उन्होंने ख़ुद को एक बेहतरीन डांसर के तौर पर भी साबित किया था।

<><><>

Chandrashekhar Narvekar (born 4 April 1952) is an Indian producer, writer and director, known for gritty realism, in his early dark and loud films. His most successful commercial films are Ankush, Pratighaat, Tezaab and Narsimha. Chandra also made moderately successful but critically scorned Style and its sequel Xcuse Me. Early life. He was born in Mumbai, Maharashtra, Chandra grew up in a middle-class neighbourhood in Worli Naka.[3]Career[edit]After his schooling, he started his career as a film editor at Film Centre in Tardeo, Mumbai, where his father worked. He received his first break in the film industry, when in 1971, as a clapper boy in Gulzar’s Parichay (1972). Gradually moving up as film editor and assistant director

<><><>

परवीन बाबी (अंग्रेज़ी: Parveen Babi, जन्म: 4 अप्रैल 1949; मृत्यु: 20 जनवरी 2005) हिन्दी फ़िल्मों की एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री थीं। परवीन बाबी का जन्म 4 अप्रैल 1949 को जूनागढ़, गुजरात में हुआ था। परवीन अपने माता-पिता की शादी के चौदह साल बाद पैदा हुई थीं और यह इकलौती संतान थीं। उन्होंने अपने पिता को सात साल की उम्र में ही खो दिया था। परवीन बाबी ने औरंगाबाद में अपनी प्रारम्भिक स्कूली शिक्षा की और उसके बाद सेंट जेवियर्स कॉलेज, अहमदाबाद से शिक्षा ग्रहण की। उनके पिता वली मोहम्मद बाबी, जूनागढ़ के नवाब के साथ प्रशासक थे।परवीन बाबी ग्लैमरस भूमिकाओं के लिए जानी जाती थीं। 1970-80 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर अपनी सुन्दरता का जलवा बिखरने वाली परवीन बाबी की ज़्यादातर फ़िल्में सुपर हिट रहीं हैं।

क्लोजिंग :- ….चलते चलते आज का विचार कि ……ज़िन्दगी है तो आसान कैसे होगी, आसान हो गयी तो ज़िन्दगी कैसे होगी?

इसी विचार के साथ इजाज़त दीजिये रवि कपूर और सायरा मुज्‍तबा को आज सवेरे कार्यक्रम यहीं सम्पन करने की।

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.30 a.m.  Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

<><><>