यमन में हूतियों के कब्जे वाले इलाकों में अमरीकी हमले जारी हैं। पश्चिमी प्रांत होदेइदाह में इन हमलों में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं। हमलों में मनसूरिया जिले में एक जल परियोजना और उसके भवन को निशाना बनाया गया। अमरीका ने पश्चिमोत्तर प्रांतों हाजा और सादा में भी कई जगहों पर बमबारी की है।
Site Admin | अप्रैल 2, 2025 8:41 पूर्वाह्न
यमन में हूतियों के कब्जे वाले इलाकों में अमरीकी हमले जारी, होदेइदाह में तीन लोग मारे गए
