अमरीका ने अपने नागरिकों पर पाबंदी लगाने वाले कुछ विदेशी अधिकारियों पर नए वीज़ा प्रतिबंधों की घोषणा की है। अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का उपयोग करने वाले अमरीकी नागरिकों पर जुर्माना लगाया गया और उन्हें प्रताड़ित किया गया है। श्री रूबियो ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ये प्रतिबंध विदेशी अधिकारियों और अमरीकी नागरिकों पर रोक लगाने में शामिल लोगों पर लागू होंगे।