UP: प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिये लिखित परीक्षा कल से शुरू हो गई। परीक्षा के लिये 67 जिलों में कुल एक हजार एक सौ चौहत्तर परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। यह परीक्षा आज और कल भी होगी। इसके अलावा 30 एवं 31 अगस्त को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं दो पालियों में हो रही है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए दूसरे प्रदेशों के अभ्यर्थी भी आ रहे हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये रोडवेज के बसों में एडमिट कार्ड दिखाने पर निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है। वहीं रेलवे की ओर से परीक्षा के लिये स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं। लखनऊ से मुरादाबाद वाया बरेली एग्जाम स्पेशल ट्रेन संख्या- 04259 रात साढ़े आठ बजे लखनऊ से चल रही है। इसके अलावा लखनऊ से वाराणसी, वाया अयोध्या कैंट एग्जाम स्पेशल ट्रेन संख्या- 04270 लखनऊ से रात आठ बजे चल रही है। लखनऊ से वाराणसी कैंट वाया रायबरेली, प्रतापगढ़, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से रात आठ बजे चल रही है।
Site Admin | अगस्त 24, 2024 8:48 पूर्वाह्न | UP POLICE EXAM NEWS | UPP Exam | UPP EXAM UPDATE | UTTAR PRADESH NEWS
UPP Exam: प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिये लिखित परीक्षा कल से हुई शुरू
