केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आज शहरी अड्डा 2025 का उद्घाटन किया। इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य युवा आवाज़ों, विशेषज्ञों और नेताओं को एकजुट करके शहरों का टिकाऊ भविष्य बनाना है। इस अवसर पर डॉ. मंडाविया ने साइकिल चलाने को व्यायाम का सबसे अच्छा तरीका बताया, जो न केवल लोगों को स्वस्थ रखता है बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा में भी मदद करता है। उन्होंने इसे प्रदूषण की समस्या का समाधान बताया।
कार्यक्रम के दौरान, श्री मांडविया ने डॉ० भैरवी जोशी द्वारा लिखित साइक्लिंग, चिल्ड्रन एंड सिटीज़ तथा डॉ. भैरवी जोशी और एआर कुश पारिख द्वारा लिखित रोड टू साइकिल टू स्कूल नामक दो प्रकाशनों का भी शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि फिट इंडिया को बढ़ावा देने के लिए संडे ऑन साइकिल पहल एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बन गई है। उन्होंने सभी से प्रतिदिन साइकिल चलाने और 2047 तक विकसित भारत की दिशा में योगदान देने का आग्रह किया।