केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए नई दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इसमें वे जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए आतंकी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला शामिल हैं।
बैठक में खुफिया ब्यूरो के निदेशक, सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे और नामित सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, केंद्रीय सशस्त्र बलों के महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हैं।