रूस के राष्ट्रपति के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा है कि रूस शांति चाहता है, लेकिन यूक्रेन को पश्चिमी देशों की भूमिका निभाना बंद कर देना चाहिए। श्री मेडिंस्की ने पहले कहा था कि अगर यूक्रेन बाहरी मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देता है तो रूस और यूक्रेन के बीच एक पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समझौता जल्दी हो सकता है।
उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन दूसरों के राष्ट्रीय हितों से प्रेरित होता रहेगा, तो उन्हें जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिमी देशों ने यूक्रेन संघर्ष को इंग्लैंड और फ्रांस के बीच हुए संघर्षों के समान मानकर गलती की है।
इस बीच, अमरीका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने घोषणा की कि ट्रम्प प्रशासन अगले साल यूक्रेन के लिए सैन्य बजट में कटौती करेगा। अमरीका की प्रतिनिधि सभा की रक्षा उपसमिति के समक्ष सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन का इस संघर्ष पर बिल्कुल अलग दृष्टिकोण है।
उसका मानना है कि बातचीत के माध्यम से एक शांतिपूर्ण समाधान रूस और यूक्रेन दोनों के और अमरीका के हित में भी होगा, विशेष रूप से कई वैश्विक चुनौतियों को देखते हुए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 2022 में रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से अमरीका ने यूक्रेन को 66 बिलियन डॉलर से अधिक की सहायता प्रदान की है।