यूक्रेन के कीव और ओडेसा में रूस के 300 से ज़्यादा ड्रोन और मिसाइल हमले में दो लोगों की मौत हो गई है और 13 घायल हो गए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने रात भर में यूक्रेन पर 315 ड्रोन और सात मिसाइलें दागी हैं।
इस बीच, यूक्रेन की वायु सेना ने बताया है कि 284 ड्रोन और सभी सात मिसाइलों को रोक दिया गया है। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह किपर ने कहा है कि ओडेसा के केंद्र में आवासीय इमारतें नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
उधर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसकी सेना ने कीव में सैन्य-औद्योगिक ठिकानों पर लंबी दूरी के कई हमले किए। इनमें विमान, मिसाइल, कवच और जहाज निर्माण औद्योगिक सुविधाओं को निशाना बनाया गया। संघर्ष की शुरुआत के बाद यह रूस का सबसे बड़ा हवाई हमला है।