दक्षिण मुंबई के कालबादेवी में आज शाम एक परिसर की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, घटना में तीन लोग घायल हो गए थे। जिन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि 19 साल के तीसरे घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई गई है।