आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस है। विश्व स्वास्थ्य संगठन तम्बाकू का सेवन रोकने के उद्देश्य से लोगों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले खतरों की जानकारी देने के लिए इस अवसर पर दुनियाभर में कार्यक्रम आयोजित करता है। इस वर्ष के आयोजनों का विषय है- –“अपील का पर्दाफाश: तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर उद्योग की चालों को उजागर करना।”
नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के फेफड़े रोग विशेषज्ञ डॉक्टर करण मदान ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत में बताया कि तम्बाकू का किसी भी प्रकार से सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू से मानव स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है।