परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गये हैं। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा है कि परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिये पर्याप्त इंतजाम हैं। प्रदेश में 60 लाख से ज्यादा बच्चे लगभग 10 पालियों में परीक्षा देंगे और प्रदेश के 67 जनपदों में ये परीक्षाएं पांच दिनों में दो-दो पालियों में सम्पन्न होगी। सभी जगह हमारे मजिस्ट्रेट, हमारे पुलिस के अधिकारी लगातार भ्रमणशील है। पूरी परीक्षा एक लम्बी प्रक्रिया के तहत की जा रही है और इसमें सारे स्टेटस होते है, जैसे प्रश्न पत्र की भंडारण फिर वहां से सेंटर पर पहुंचाना, यहां बच्चों का आधार प्रमाणित करना और फिर सुचारू रूप से परीक्षा कराना, तो इस बार अभी तक कहीं से भी प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना नहीं है, जो लोग भ्रामक खबरें फैला रहे है उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
इस बीच, पुलिस आरक्षी भर्ती को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसटीएफ ने गोरखपुर के बांसगांव थाना में एक महिला सिपाही समेत चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इनके मोबाइल से दूसरे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मिले हैं। पुलिस गहनता से इन लोगों से पूछताछ कर रही है।