अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष-आईएमएफ ने अगले दो वित्त वर्षों 2025-26 और 2026-27 में भारत की विकास दर साढ़े 6 प्रतिशत रहने का अनुमान बरकरार रखा है। यह अनुमान भारत की संभावनाओं के अनुरूप है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने यह जानकारी अपने ताजा विश्व आर्थिक सर्वेक्षण में दी। आईएमएफ के अनुसार भारत ने विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच अपनी सबसे तेज वृद्धि दर बरकरार रखी है।
इस बीच आईएमएफ के अनुसार वर्ष 2025 और 2026 में वैश्विक वृद्धि दर तीन दशमलव तीन प्रतिशत रहने का अनुमान है। कोरोना महामारी के बाद वैश्विक विकास दर में कमी देखी गई है। पिछले वर्ष अक्टूबर में जारी विश्व आर्थिक सर्वेक्षण में 2025 के अनुमान में कोई बदलाव नहीं आया है।