केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार किसानों को नकली खाद और कीटनाशक बेचने वाली कंपनियों और व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की तैयारी कर रही है। कृषि मंत्री विकसित कृषि संकल्प अभियान के छठे दिन आज पुणे के नारायणगांव में कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों और कृषि वैज्ञानिकों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने क़ृषि वैज्ञानिकों से अपील की कि वह प्रयोगशालाओं से बाहर निकलें और कृषि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के लिए खेत खलिहानों से जुडकर किसानों के साथ काम करें।
श्री सिंह ने टमाटर, प्याज और आलू के लिए नई बाजार हस्तक्षेप योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत केंद्र किसानों को अन्य राज्यों में बेहतर मूल्य मिलने पर वहां तक उनके उत्पाद भेजने पर होने वाले परिवहन खर्चे वहन करेगा।
बातचीत के दौरान कृषि मंत्री से किसानों ने अपनी प्रमुख चिंताओं को साझा किया, जिसमें बेमौसम बारिश से होने वाले नुकसान, न्यूनतम समर्थन मूल्य, प्रशीतन केन्द्रों की कमी, बीज और उपकरणों का तुरंत उपलब्ध नहीं होना तथा जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव शामिल थे।