वित्त वर्ष 2024-25 में देश के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी में छह दशमलव पांच प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद में सात दशमलव चार प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया गया है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में नाममात्र जीडीपी में नौ दशमलव आठ प्रतिशत की वृद्धि सामने आई है।
पिछले वित्त वर्ष के दौरान निर्माण क्षेत्र नौ दशमलव चार प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि के साथ अर्थव्यवस्था का प्रमुख चालक था। वित्त वर्ष 2024-2025 के दौरान लोक प्रशासन, रक्षा और अन्य सेवा क्षेत्र में आठ दशमलव नौ प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।
इसी अवधि में वित्तीय, रियल एस्टेट और पेशेवर सेवा क्षेत्र में सात दशमलव दो प्रतिशत की वृद्धि हुई। वास्तविक जीडीपी या स्थिर मूल्यों पर जीडीपी वित्त वर्ष 2024-25 में 187 लाख 97 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि नाममात्र जीडीपी या मौजूदा कीमतों पर जीडीपी वित्त वर्ष 2024-25 में 30 लाख 68 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।