जून 23, 2024 9:38 पूर्वाह्न जून 23, 2024 9:38 पूर्वाह्न
6
18वीं लोकसभा के पहले सत्र की पूर्व संध्या पर आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग करेगा विशेष कार्यक्रम ‘संसद के समक्ष मुद्दे और ईश्यूज बिफोर पार्लियामेंट’ का प्रसारण
18वीं लोकसभा का पहला सत्र कल से आरंभ होगा। सत्र की पूर्व संध्या पर आज आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग विशेष कार्यक्रम संसद के समक्ष मुद्दे और ईश्यूज बिफोर पार्लियामेंट का प्रसारण करेगा। संसद के समक्ष मुद्दे आकाशवाणी गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर तथा ईश्यूज विफोर पार्लियामेंट रेनबो और अतिरिक्त मीटरों पर आज रात साढ़े नौ बजे से दस बजे तक सुना जा सकता है। यह कार्यक्रम हमारी वेबसाइट NEWS ON AIR DOT COM और यूट्यूब चैनल NEWS ON AIR OFFICIAL. पर भी उपलब्ध रहेगा।