श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने आज कोलम्बो में ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री रिचर्ड माल्स से मुलाकात की। दोनों नेताओं की बातचीत में द्विपक्षीय सम्बंधों को मजबूत करने और समुद्री सुरक्षा पर विशेष चर्चा हुई।
राष्ट्रपति दिसानायके ने हाल ही में अवैध करोबार, मानव तस्करी, हथियारों की तस्करी और समुद्री आतंकवाद के विरूद्ध ऑस्ट्रेलिया के अभियानों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने श्रीलंका को पर्यटन और निवेश का सुरक्षित केन्द्र बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
ऑस्ट्रेलियाई उप-प्रधानमंत्री ने श्रीलंका में भ्रष्टाचार विरोधी प्रयासों की प्रशंसा की और आपसी सहयोग बढाने की बात कही। श्रीलंका, भारत और ऑस्ट्रेलिया अनेक क्षेत्रीय मंचों के माध्यम से एक-दूसरे से सक्रिय रूप से जुडे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई उप-प्रधानमंत्री का श्रीलंका दौरा बढती सामरिक चुनौतियों के बीच मुक्त और सुरक्षित हिन्द महासागर सुनिश्चित करने में आपसी सहयोग का संकेत है।