फ्रेंच ओपन टेनिस में स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने पुरूष सिंगल्स के चौथे दौर में जगह बना ली है। उन्होंने तीसरे दौर में बोस्निया के दामिर दजु महुर को 6-1, 6-3, 4-6, 6-4 से हराया।
विश्व नंबर एक महिला खिलाड़ी आर्यना सबालेंका और मौजूदा चैंपियन इगा स्वियातेक भी अगले दौर में पहुंच गई हैं।
डेनमार्क के होल्गर रूने ने तीसरे दौर में फ्रांस के क्वेंटिन हैलिस को पांच सेटों के कड़े मुकाबले में 4-6, 6-2, 5-7, 7-5, 6-2 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।
पोलैंड की इगा स्वियातेक ने कल रोमानिया की जैकलीन क्रिस्टियन को 6-2, 7-5 से हराया। अब मौजूदा चैंपियन स्वियातेक का सामना चौथे दौर में कजाखस्तान की ऐलेना रयबाकिना से होगा। वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने सर्बिया की ओल्गा डानिलोविच को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।