इस वर्ष भारत के कानूनी ढांचे को आधुनिक और वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण विधायी सुधार किए गए या नए कानून बनाए गए। इन सुधारों का उद्देश्य पोत निर्माण, बैंकिंग, रेलवे, विमानन और अन्य क्षेत्रों को मजबूत करना है। वर्ष 2024 में शताब्दी पुराने कानूनों के स्थान पर कई नए विधेयक लाए गए या अधिनियमित किए गए।
इनमें शामिल हैं- नये भारतीय आपराधिक कानून, 1934 के विमान अधिनियम के स्थान पर विधेयक और शताब्दी पुराना समुद्री माल ढुलाई अधिनियम 1925 के स्थान पर नया विधेयक।