बर्मिंघम के एजबेस्टन में मेजबान इंग्लैंड के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन आज भारत दूसरी पारी में 1 विकेट पर 64 रन से आगे खेलेगा। पहली पारी के आधार पर भारत की कुल बढ़त 244 रन की हो गई है। मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर के. एल. राहुल और करुण नायर क्रीज़ पर थे।
इससे पहले, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लिए जबकि आकाश दीप ने चार विकेट चटकाए। इससे इंग्लैंड पहली पारी में 407 रन पर सिमट गया।
इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने 207 गेंदों पर 184 रन बनाए जबकि हैरी ब्रुक ने 234 गेंदों पर 158 रन बनाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
इंग्लैंड, पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी श्रृंखला में लीड्स में पांच विकेट से पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है।