हिसार जिले के फरीदपुर गांव के निवासी संदीप आर्य ने गुजरात के मोढेरा में लगातार बीस हजार बार सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उनका नाम अमरीका बुक और लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। संदीप पिछले पंद्रह सालों से सूर्य नमस्कार कर रहे हैं।
वे अब तक छह विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं। उन्हें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी सम्मानित कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनका पहला विश्व रिकॉर्ड लगातार 5000 बार सूर्य नमस्कार करने का था।