रूस में, कुर्स्क क्षेत्र के जेलेज़्नोगोर्स्क जिले में रेलवे पुल ढहने के बाद आज एक मालगाड़ी का इंजन और उसकी तीन खाली बोगियाँ पटरी से उतर गईं। 24 घंटे के भीतर यह ऐसी दूसरी घटना है।
इससे पहले, कल पश्चिमी ब्रांस्क क्षेत्र में पुल ढहने के बाद एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हुए थे। ट्रेन मॉस्को से क्लिमोव जा रही थी।