मौजूदा विश्व चैंपियन गुकेश डोमराजू ने नॉर्वे शतरंज में खराब शुरुआत के बाद अपनी स्थिर प्रगति जारी रखी, अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना को आर्मगेडन प्लेऑफ में हराकर संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। दुनिया के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन ने गुरुवार को राउंड 4 में अर्जुन एरिगैसी को हराकर स्टैंडिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया।
इस तरह टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत करने के बाद अर्जुन को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। ‘ओपन’ सेक्शन के अन्य बोर्ड की बात करें तो शीर्ष रैंक के चीनी खिलाड़ी वेई यी ने क्लासिकल गेम में दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी को गतिरोध पर रखने के बाद आर्मगेडन प्लेऑफ में हिकारू नाकामुरा को हराया।