रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने त्रिपुरा से कश्मीर में ड्यूटी पर जाने वाले बीएसएफ कार्मिकों को अनुपयुक्त और पुरानी रेलगाड़ी उपलब्ध कराने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। अलीपुरद्वार डिवीजन के चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित अधिकारियों में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन के अलीपुरद्वार डिवीजन के तीन वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर और कोचिंग डिपो अधिकारी शामिल हैं। श्री वैष्णव ने कहा कि सुरक्षा बलों की गरिमा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अब बीएसएफ कार्मिकों के लिए अगरतला से एक विशेष रेलगाडी की व्यवस्था की जा रही है। रेल मंत्रालय ने पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश भी दिए हैं।