केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली में पैराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पालासिओस से भेंट की। सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री वैष्णव ने कहा कि श्री पालासिओस ने वंदे भारत रेलगाड़ियों के आयात में गहरी रुचि दिखाई है।
रेलमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति पालासिओस ने भारत को अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को जोड़ने वाली सेंट्रल बाइ-ओशनिक रेलवे कॉरिडोर परियोजना में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया है।