प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के अंत में कनाडा में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने आज फोन पर श्री मोदी से बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने श्री कार्नी को हाल के चुनाव में जीत पर बधाई दी। श्री मोदी ने कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और कनाडा आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर नए उत्साह के साथ मिलकर काम करेंगे, क्योंकि दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे संबंध हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे शिखर सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उत्सुक हैं।
Site Admin | जून 6, 2025 10:28 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कनाडा में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
