प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पोर्ट लुइस में मॉरिशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगाढता पर विचार-विमर्श किया। श्री मोदी ने श्री गोखूल को भारत की कृषि और सांस्कृतिक विरासत प्रदर्शित करने वाले उपहार भी दिए। श्री मोदी दो दिन की राजकीय यात्रा पर आज सुबह मॉरिशस पहुंचे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में नेताओं ने दोनों देशों के बीच साझे इतिहास और लोगों के बीच मजबूत संबंधों को याद किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति गोखूल और फर्स्ट लेडी वृंदा गोखूल को ओसीआई कार्ड सौंपे। राष्ट्रपति गोखूल को दिए गए उपहारों में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का पवित्र जल और प्रसाद शामिल है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति को मखाना भी दिया गया। श्री मोदी ने मॉरिशस की फर्स्ट लेडी को एक बनारसी साड़ी और गुजरात का सादेली बॉक्स भी भेंट में दिया।
इसके बाद राष्ट्रपति गोखूल ने प्रधानमंत्री के सम्मान में एक राजकीय भोज का आयोजन किया। श्री मोदी ने भारत सरकार के सहयोग से स्थापित स्टेट हाउस में आयुर्वेद उद्यान का भी दौरा किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉरिशस आयुर्वेद सहित पारंपरिक चिकित्सा के लाभों को आगे बढ़ाने में भारत का महत्वपूर्ण भागीदार है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ सर शिवसागर रामगुलाम वनस्पति उद्यान में एक पौधा लगाया जो दोनों देशों के मजबूत संबंधों का प्रतीक है। मॉरिशस पहुंचने पर प्रधानमंत्री रामगुलाम सहित कई नेताओं ने भोजपुरी गीत-गवाई की प्रस्तुति के साथ श्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
राष्ट्रपति गोखूल से मिलने से पहले, प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों के अंतर्गत मॉरिशस के राष्ट्रपिता शिवसागर रामगुलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री कल मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।