प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासातो कांडा से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि पिछले दशक में भारत में तेजी से हुए बदलावों ने अनगिनत लोगों को सशक्त बनाया है और सरकार अब इस यात्रा को अधिक गति देने के लिए काम कर रही है।
बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। श्री कांडा ने बताया कि बैंक अगले पांच वर्षों में नगर निगम के बुनियादी ढांचे के विकास, मेट्रो नेटवर्क के विस्तार, नए क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के निर्माण और शहरी सेवाओं के आधुनिकीकरण में तीसरे पक्ष की पूंजी सहित 10 बिलियन डॉलर का निर्देश देगा।
श्री कांडा ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि विकसित भारत 2047 का दृष्टिकोण साहसिक है और बैंक इस महत्वाकांक्षा का सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत बैंक का एक मजबूत साझेदार है।
श्री कांडा ने इस बात पर जोर दिया कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के वित्त को बढ़ाकर, ज्ञान सहयोग को गहरा करके और पूंजी जुटाकर, बैंक 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के अभियान का सहयोग करने के लिए तैयार है।