प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कल्याण केन्द्रित विकास के प्रति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता जताई। इससे विभिन्न जन-हितैषी योजनाएं प्रत्येक नागरिकों तक पहुंचेंगी। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के आंकड़ों के अनुसार, भारत का सामाजिक सुरक्षा कवरेज 2015 में 19 प्रतिशत से बढ़कर 2025 में 64 दशमलव 3 प्रतिशत हो गया है।
श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया द्वारा साझा की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री मोदी ने इन पहलों की प्रभावशीलता और पहुंच में सराहनीय वृद्धि की प्रशंसा की।