जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने आज आतंकवाद और मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुंछ जिले के बग्याल दारा गांव में एक अपराधी मोहम्मद बशीर की संपत्ति जब्त की। उस पर सीमा पार से नशीली दवाओं की तस्करी तथा आतंकी गतिविधियों के लिए वित्तपोषण के आरोप है।
इस सिलसिले में बशीर पर पुंछ पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद वह भागकर पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर पहुंच गया और गिरफ्तारी से बचता रहा। बाद में अदालत ने उसे अपराधी घोषित कर उसकी संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया।