प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि देश को खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में हर खिलाड़ी की मेहनत और दृढ़ संकल्प स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। श्री मोदी ने भविष्य में खिलाडियों के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दीं।