प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह जून को कटरा से बहुप्रतीक्षित कटरा-श्रीनगर रेल लिंक का उद्घाटन करेंगे। यह जम्मू-कश्मीर के रेल संपर्क में एक प्रमुख उपलब्धि है । प्रधानमंत्री दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल-चिनाब रेल पुल का लोकार्पण भी करेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री रियासी जिले में पहले केबल स्टे रेलवे ब्रिज-अंजी खाद ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कटरा स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
वर्तमान में कश्मीर में रेल सेवा केवल बारामुला से रामबन जिले के संगलदान तक ही उपलब्ध है। कटरा-श्रीनगर रेल लिंक के उद्घाटन के साथ ही कटरा और बारामुला के बीच रेल सेवा शुरू हो जाएगी।
सोशल मीडिया पोस्ट में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह पुल नए भारत की इंजीनियरिंग शक्ति, सुगमता और क्षेत्र के लिए परिवर्तनकारी दृष्टि का गौरवशाली प्रतीक है।