प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों की मेजबानी की, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख से अवगत कराने के लिए हाल ही में विभिन्न देशों का दौरा किया था।
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, डीएमके सांसद कनिमोझी, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद, अनुराग सिंह ठाकुर, बांसुरी स्वराज, निशिकांत दुबे, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और मनीष तिवारी, भाजपा और अन्य शामिल हुए।
प्रतिनिधिमंडलों में विभिन्न दलों के सांसद, पूर्व सांसद और प्रतिष्ठित राजनयिक शामिल थे, जिन्होंने विभिन्न देशों की अपनी यात्राओं के दौरान आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख और विश्व शांति के लिए नई दिल्ली की प्रतिबद्धता को उजागर किया था।
प्रतिनिधिमंडलों ने पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर बेनकाब करने के भारत के राजनयिक प्रयास के तहत 33 देशों का दौरा किया।