प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैंकॉक के दुसित महल में थाईलैंड के महाराज महा वजीरालोंगकोर्न फ्रा वजीराक्लाओचाओयुहुआ और महारानी सुथिदा बजरासुधाबिमललक्षणा के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने भारत और थाईलैंड के बीच साझा सांस्कृतिक विरासत पर विचार विमर्श हुआ।
उन्होंने पिछले वर्ष भारत से थाईलैंड लाए गए भगवान बुद्ध के अवशेषों और लोगों के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत करने के बारे में बात की। उन्होंने दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करने के स्वरूपों पर भी चर्चा की।