प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि योग दिवस 2025 के प्रति लोगों में उत्साह देखकर उन्हें खुशी हो रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए श्री मोदी ने कहा कि योगांध्र 2025, योग को लोकप्रिय बनाने के लिए आंध्र प्रदेश के लोगों द्वारा किया गया एक सराहनीय प्रयास है।
प्रधानमंत्री ने लोगों से योग दिवस मनाने और योग को अपने जीवन का नियमित हिस्सा बनाने का आह्वान किया। श्री मोदी ने कहा कि वह इस महीने की 21 तारीख को आंध्र प्रदेश में योग दिवस मनाने के लिए उत्सुक हैं।