आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख का संदेश प्रसारित करने के लिए दो सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सफल यात्रा पूरी कर स्वदेश लौट आए हैं। यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडलों ने अपने अंतरराष्ट्रीय संपर्क के अंतर्गत विदेशी नेताओं, वरिष्ठ अधिकारियों, प्रभावशाली विचारकों, मीडिया और प्रवासी भारतीयों से बातचीत की। द्रविड मुनेत्र कझगम की सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस की यात्रा पूरी कर भारत लौट आया है।
इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न देशों के राजनीतिक नेताओं और विचारकों के समक्ष आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख और तथ्यों की जानकारी दी। श्री राय ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल को आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ संकल्प के लिए सकारात्मक समर्थन मिला।
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में एक अन्य प्रतिनिधिमंडल अल्जीरिया, सऊदी अरब, कुवैत और बहरीन की यात्रा पूरी कर आज वापस लौटा। प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली लौटने के बाद विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य राजनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्री को अपनी यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डॉ. जयशंकर ने प्रतिनिधिमंडल को बधाई देते हुए कहा कि सभी उद्देश्य पूरे हो गए हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में मिस्र गए उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती से भेंट की। विदेश मंत्री अब्देलती ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में मिस्र की एकजुटता व्यक्त की और आतंकवाद से निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने का स्वागत किया।
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने लाइबेरिया की सफल यात्रा में सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत किया। जनता दल यूनाईटेड सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने कुआलालंपुर में दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
प्रतिनिधिमंडल ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सभी तरह के आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की भारत की नीति और सैद्धांतिक स्थिति को विस्तार से बताया।