ओडिशा में सतर्कता विभाग ने आज 2021 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी धीमान चकमा को कालाहांडी जिले के धर्मगढ़ में एक व्यवसायी से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आईएएस अधिकारी वर्तमान में धर्मगढ़ के उप-कलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
उनके आधिकारिक आवास से 47 लाख रुपये से अधिक की नकदी भी बरामद की गई है। वह कथित तौर पर कालाहांडी जिले में क्रशर इकाई चलाने वाले एक व्यवसायी से 20 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे और सतर्कता अधिकारियों ने उन्हें 10 लाख रुपये की पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
ओडिशा सतर्कता विभाग मामले की आगे की जांच कर रहा है।