आकाशवाणी हैदराबाद केंद्र का हीरक जयंती समारोह आज दोपहर शुरू हुआ। आकाशवाणी और समाचार सेवा प्रभाग की महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गौड ने इस अवसर पर हीरक जयंती स्तंभ का वर्चुअल माध्यम से अनावरण किया। आकाशवाणी हैदराबाद के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डॉ0 प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने कहा कि प्रसारण प्रौद्योगिकी अब डिजीटल ट्रांसमीटर्स तक पहुंच गई है और इससे प्रसारण क्षमताओं का विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट प्रौद्योगिकी की पहुंच बढने से विभिन्न चैनलों पर कार्यक्रमों का जीवंत प्रसारण संभव हो पाया है।
आकाशवाणी महानिदेशक ने कहा कि आकाशवाणी हैदराबाद की ग्रामीण और शहरी जनसंख्या में बहुत मजबूत पहुंच है और यह केन्द्र, सात भाषाओं में जनसंख्या के विभिन्न वर्गो के लिए कार्यक्रमों का प्रसारण कर रहा है जोकि सच्चे अर्थो में समावेशी नीति है।
आकाशवाणी हैदराबाद की टीम को बधाई देते हुए उन्होंने लोगों को सूचना, शिक्षा और मनोरंजन प्रदान करने के केन्द्र के मिशन की निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
आकाशवाणी के डीडीजी और कलस्टर प्रमुख हरि सिंह, दूरदर्शन के डीडीजी एन.वी. रामन्ना, क्षेत्रीय समाचार इकाई के प्रमुख एम.एस. महेश और आकशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख एस रमेश समेत आकाशवाणी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।