राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन – एनडीए के संसदीय दल की आज नई दिल्ली में बैठक होगी। यह बैठक संसद पुस्तकालय भवन – पीएलबी के जी.एम.सी. बालयोगी सभागार में होगी। लोकसभा और राज्यसभा के सभी एनडीए सदस्यों को बैठक में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।
Site Admin | दिसम्बर 9, 2025 6:33 पूर्वाह्न
एन.डी.ए. संसदीय दल की आज नई दिल्ली में बैठक