लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अगले महीने की दो से पांच तारीख तक ब्राजील के ब्रासीलिया में आयोजित होने वाले 11वें ब्रिक्स संसदीय मंच में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। 11वें ब्रिक्स संसदीय मंच का समग्र विषय है- अधिक समावेशी और टिकाऊ वैश्विक शासन के निर्माण में ब्रिक्स संसदों की भूमिका।
लोकसभा अध्यक्ष के चार उप-विषयों के पूर्ण सत्र को संबोधित करने की उम्मीद है, जिसमें मजबूत और अधिक टिकाऊ ब्रिक्स अंतर-संसदीय सहयोग और आर्थिक विकास के लिए नए रास्तों की तलाश में ब्रिक्स संसदीय कार्रवाई शामिल है।
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी उप-विषयों पर पूर्ण सत्र में भाग लेंगे।