दक्षिण कोरिया में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ली जे म्युंग की देश के अगले राष्ट्रपति बनने की प्रबल सम्भावना है। देश के प्रमुख प्रसारकों की ओर से जारी एक्जिट पोल के अनुसार ली जे म्युंग राष्ट्रपति पद के लिए हुए मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल कर सकते हैं।
एक्जिट पोल के अनुसार ली को 51 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं और वे अपने प्रतिद्वंद्वी कंजर्वेटिव पार्टी के किम मून सू से आगे चल रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति यून सुक इयोल के द्वारा लगाए गए अल्प समय के सैनिक शासन के बाद देश में आज मध्यावधि चुनाव कराए गए।
61 वर्षीय पूर्व मानवाधिकार वकील ली जे म्युंग पहले भी दो बार राष्ट्रपति पद की दौड़ में थे मगर नाकाम रहे। पिछले साल दिसम्बर में सैनिक शासन की घोषणा से दक्षिण कोरिया की जनता में भारी रोष था, जिसका लाभ ली जे म्युंग को मिला