लद्दाख में युवा मामले और खेल विभाग ने खेलो इंडिया योजना के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आज विश्व साइकिल दिवस मनाने के लिए तिरंगा यात्रा साइकिल रैली का आयोजन किया।
यह रैली पर्यटक सुविधा केंद्र से शुरू हुई और मेन बाजार करगिल से होकर गुजरी। यह रैली बेमाथांग के स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुई। काफी उत्साह और देश भक्ति की भावना प्रदर्शित करते हुए विभिन्न स्कूलों, भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र करगिल और माक और एलएसएसबी साइकलिंग समूह के युवाओं ने इस रैली में भागीदारी की।
इस रैली को पावर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के सेवानिवृत्त आयुक्त हाजी असगर अली ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस पहल की सराहना की। उन्होंने युवाओं को अच्छे स्वास्थ्य तथा स्वच्छ वातावरण के लिए साइकलिंग को नियमित अभ्यास बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस आयोजन का उद्देश्य फिटनेस, पर्यावरण और राष्ट्रीय भावना को लेकर जागरूकता फैलाना है। यह फिट इंडिया मूवमेंट के उद्देश्यों के अनुरूप है।